27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही को चाकू घोंपने के आरोप में जेल जा चुका है रोहित

दुमका : डंगालपाड़ा दुर्गास्थान मंदिर के पास बुधवार की सुबह स्थानीय ठेकेदार शत्रुघ्न यादव को गोली मारने वाला युवक रोहित शर्मा पर पहले भी आॅर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है और वह जेल की हवा भी खा चुका है. दिसंबर 2015 में ही उसे जब अपने मां-बाप की पिटाई करने के मामले […]

दुमका : डंगालपाड़ा दुर्गास्थान मंदिर के पास बुधवार की सुबह स्थानीय ठेकेदार शत्रुघ्न यादव को गोली मारने वाला युवक रोहित शर्मा पर पहले भी आॅर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है और वह जेल की हवा भी खा चुका है. दिसंबर 2015 में ही उसे जब अपने मां-बाप की पिटाई करने के मामले में नगर थाना पुलिस पूछताछ के लिये पकड़कर थाना लायी थी तो वह थाना से भागने लगा. इस दौरान थाना के बाहर स्वामी विवेकानंद चौक पर किराना दुकान में सामान खरीद रहे हवलदार सलाउद्दीन अंसारी ने उसे दबोच लिया.

उसकी पकड़ से छूटने के लिए उस वक्त रोहित ने उक्त हवलदार सलाउद‍्दीन के पेट में चाकू घोंप दी थी. घायल हवलदार की पकड़ ढिली होते ही वह भाग खड़ा हुआ था. हालांकि नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल के पुराने भवन से उसे धर दबोचा था. उस वक्त भी उसके पास से एक पिस्तौल तथा नशे के इंजेक्शन बरामद हुए थे. हाल ही में वह जेल से छूटा था.

हमलावर की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम
ठेकेदार शत्रुघ्न यादव पर हमला करने वाले तथा उस पर गोली चलाने वाले रोहित शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डंगालपाड़ा के लोगों ने नगर परिषद‍ समक्ष तिलकामांझी चौक पर सड़क जाम कर दिया. चौराहे पर उग्र भीड़ ने चारों मार्गों में वाहन को बीच रोड पर लगवाकर जाम कर दिया. सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश झा व पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे तथा समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया. आवाजाही बंद होने से सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. जिससे तीखी धूप में आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. तकरीबन साढ़े बारह बजे जाम हट पाया.
कई लोगों ने देखा था आरोपित को पिस्तौल लेकर घूमते हुए
मिली जानकारी के मुताबिक कई लोगों ने रोहित को सप्ताह भर पहले काले रंग की पल्सर में आते-जाते देखा था. लोगों के मुताबिक उसके पास पिस्तौल भी रहता था. नशे की स्थिति में ही वह सुबह से लेकर शाम तक इधर-उधर भटका करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें