कार्यक्रम. गोपीकांदर में कार्यकर्ताओं के बूथस्तरीय सम्मेलन में बोले सीएम
Advertisement
कार्यकर्ता ही संगठन के प्राण
कार्यक्रम. गोपीकांदर में कार्यकर्ताओं के बूथस्तरीय सम्मेलन में बोले सीएम यह चुनाव पिछड़ापन बनाम विकास कार्यकर्ता का हौसला बढ़ाया आठ तक आंख-कान सब खोलकर रखें, धमकाने वालों से डरने की जरूरत नहीं कुछ अधिकारी के साथ नेताओं की सांठगांठ गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-बिचौलिये का होगा इलाज दुमका : भाजपा और सीएम रघुवर दास के लिए […]
यह चुनाव पिछड़ापन बनाम विकास
कार्यकर्ता का हौसला बढ़ाया
आठ तक आंख-कान सब खोलकर रखें, धमकाने वालों से डरने की जरूरत नहीं
कुछ अधिकारी के साथ नेताओं की सांठगांठ
गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-बिचौलिये का होगा इलाज
दुमका : भाजपा और सीएम रघुवर दास के लिए लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. इस सीट को हासिल करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही. सोमवार को गोपीकांदर प्रखंड पहुंचकर मुख्यमंत्री ने भाजपा के 40 बूथों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जमीनी कार्यकर्ता ही संगठन की जान-प्राण हैं. उनकी बदौलत ही संगठन की ताकत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क करने का आह्वान किया. कहा कि एक-एक बूथ में पार्टी की जीत हो. यह सुनिश्चित करें. वोट के ठेकेदारों-दलालों से सावधान रहने का आह्वान किया.
कहा कि वोट के दलाल और कुछ नेता रात के अंधेरे में वोट का सौदा करने पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों को पहचानना होगा. उनकी तसवीर खींचकर चुनाव आयोग को भेजनी होगी. कार्यकर्ताओं से कहा कि आठ तक वे आंख-कान सब खोलकर रखें. धमकाने वाले लोगों से भी डरने की जरूरत नहीं. चुनाव के दौरान पूरी सुरक्षा रहेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट नेता, अफसर, ठेकेदार व बिचौलिया इस क्षेत्र के लोगों का भविष्य खराब करते रहे हैं. ऐसे बिचौलिया-अफसर होटवार जेल भेजे जायेंगे.
तसवीर नहीं बदली, तो कदम नहीं रखूंगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना से तीन सीएम बनें, हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन एवं बाबूलाल मरांडी. तीनों ने संताल परगना की उपेक्षा की. पर उनकी सरकार इसे विकसित प्रमंडल बनाने के लिए ठान चुकी है. इसलिए 50 से अधिक दौरा उनका इस क्षेत्र में हो चुका है. सीएम ने कहा: जनता तीन साल का वक्त दे. तीन साल में तसवीर नहीं बदली, तो कदम नहीं रखूंगा.
जनता विकास के लिए व्याकुल
सीएम ने कहा कि जनता विकास के लिए व्याकुल है. कार्यकर्ता चुनावी जनसंपर्क के दौरान उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध करें. चुनाव के बाद डीसी-बीडीओ को लेकर वे खुद आयेंगे और टाइमबांड के तहत उन समस्याओं का निदान किया जायेगा. कार्यकर्ताओं से संवाद के क्रम में सीएम ने मनरेगा के तहत चार लाख डोभा निर्माण कराने की बात कही. बताया कि इसके लिए महिलाओं को ट्रैंड किया जायेगा.उन्हें मापी की जिम्मेदारी दी जायेगी. मजदूरी समय पर भुगतान हो, इसकी जवाबदेही उन्हें सौंपी जायेगी. एक लाख महिलाओं को पंचायत सेवक बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement