दुमका : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसका नेतृत्व प्रमंडलीय सचिव सह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्याम किशोर सिंह गांधी ने किया. श्री गांधी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शिक्षक संघ 2004 से नये पेंशन नीति का विरोध करते हुए पुराने पेंशन योजना को पुन: लागू करने लिए लगातार प्रयास कर रही है. क्रम में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुराने पेंशन योजना को लागू करने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री को पत्र देकर अनुरोध किया है.
कहा कि नई योजना शिक्षकों व कर्मचारियों के भविष्य के लिए अनिश्चितता निर्माण करने का कार्य कर रही है, जिसके कारण शिक्षकों व कर्मचारियों का भविष्य अंधकार मय हो गया है. श्री गांधी ने कहा कि हमारी मांगों पर उचित पहल नहीं हुई तो संघ विवश होकर उग्र आंदोलन करेंगी. संघ अपनी मांगों को लेकर 25 अप्रैल को देश के 28 राज्यों के सभी प्रखंडों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करेंगी. प्रतिनिधि मंडल में धमेंद्र प्रसाद सिंह, प्रणाति काहाली, पूनम भगत, विजय कुमार, हरिदासी मिर्धा, राजेश कुमार भगत आदि उपस्थित थे.