एक्शन. हड़िया-पोचोय बेचनेवालों पर कार्रवाई को लेकर गांधी मैदान पहुंची उत्पाद टीम
Advertisement
महिला संग की मारपीट व बदसलूकी
एक्शन. हड़िया-पोचोय बेचनेवालों पर कार्रवाई को लेकर गांधी मैदान पहुंची उत्पाद टीम दुमका : उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में हड़िया पोचोय बेचने वाली कुछ महिलाओं के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के क्रम में बदसलूकी की. जवान महिलाओं को अपशब्द भी कह रहे थे. इस दौरान भिलाईपानी गांव की एक महिला सूरजमुनी […]
दुमका : उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में हड़िया पोचोय बेचने वाली कुछ महिलाओं के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के क्रम में बदसलूकी की. जवान महिलाओं को अपशब्द भी कह रहे थे. इस दौरान भिलाईपानी गांव की एक महिला सूरजमुनी हेंब्रम की उनलोगों ने पिटाई भी कर दी. वह जब अपने बरतन की मांग कर रही थी, तो उसे गाली दी गयी और गाड़ी चढ़ा देने की धमकी दी गयी. इतना ही नहीं टीम में शामिल एक जवान ने सूरजमुनी पर बंदूक सीधी कर दी. सूरजमुनी इस कार्रवाई से फफक-फफक कर रो रही थी. उसका कहना था कि जवानों ने पिटाई के साथ-साथ अभद्र व्यवहार भी किया.
समाचार संकलन कर रहे मीडियाकर्मी का मोबाइल तोड़ा
हड़िया-पोचोय से भरा कंटेनर भी जब्त
जब इस कार्रवाई को एक इलेक्ट्राॅनिक मीडिया का पत्रकार मोबाइल में कैद कर रहा था तो उस जवान ने उसका मोबाइल छीन ली तथा मोबाइल को जमीन पर पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया. बता दें कि नगर पर्षद की मिल्कियत गांधी मैदान पिछले कुछ सालों से हड़िया-पोचोय बिक्री का केंद्र बना हुआ है. जहां हर दिन दर्जनों आदिवासी महिलाएं हड़िया-पोचोय बेचने के लिये आती हैं.
रविवार को सुबह उत्पाद विभाग की एक टीम बिना नंबर की लाल रंग की सूमो गाड़ी से गांधी मैदान पहुंची थी तथा हड़िया-पोचोय से भरे कंटेनर को जब्त करने लगी. महिला को धमकाने के बाद सब कुछ रिकाॅर्ड होता देख एक जवान ने मीडियाकर्मी का मोबाइल छीन लिया तथा पटक दिया. जवानों की इस हरकत पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संज्ञान में लेकर कार्रवाई की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement