28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकीर्तन पर खर्च होंगे 2.5 लाख

तैयारी. 79 वर्षों से हो रहा है आयोजन, न्यास समिति भी करती है मदद बासुकिनाथ : फौजदारीनाथ दरबार में नवरात्रि हरिनाम संकीर्तन भव्य तरीके से मनाये जाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सार्वजनिक वार्षिक नवरात्रि हरिनाम संकीर्तन समिति की बैठक बासुकिनाथ संकीर्तनशाला में मंगलवार को हुई. जिसमें नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर […]

तैयारी. 79 वर्षों से हो रहा है आयोजन, न्यास समिति भी करती है मदद

बासुकिनाथ : फौजदारीनाथ दरबार में नवरात्रि हरिनाम संकीर्तन भव्य तरीके से मनाये जाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सार्वजनिक वार्षिक नवरात्रि हरिनाम संकीर्तन समिति की बैठक बासुकिनाथ संकीर्तनशाला में मंगलवार को हुई. जिसमें नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
कई प्रस्ताव लेने के साथ-साथ गत वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. समिति के सचिव सुभाष राव ने बताया कि वार्षिक हरिनाम संकीर्तन समिति द्वारा भव्य तरीके से इसे मनाने का निर्णय लिया गया. संकीर्तन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से 2.50 लाख रुपये खर्च का बजट प्रस्ताव लिया गया है.
हरे रामा, हरे कृष्णा के जयघोष से गुंजेगा मंदिर परिसर
पांच अप्रैल से संकीर्तन शुरू
नवरात्रि समिति के सदस्य कुंदन झा आदि ने बताया कि समाज में सुख समृद्ध के लिए करीब 79 वर्षों से मंदिर में नवरात्रि हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होता रहा है. यह धार्मिक आयोजन अागामी 5 अप्रैल से शुरू होगा तथा इसका समापन 13 अप्रैल गुरुवार को हवन कुंड में आहुति देकर होगा. संपूर्ण मंदिर को फूलों से सजाया जायेगा. भव्य आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी. पूरे नौ दिनों तक बासुकिनाथ क्षेत्र हरिनाम संकीर्तन से गुंजायमान होगा.
राम दरबार की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी. ज्ञात हो कि बासुकिनाथ मंदिर न्यास समिति द्वारा हरिनाम संकीर्तन समिति को अनुदान दिया जाता है. मंदिर संकीर्तनशाला में भव्य संकीर्तन व राम दरबार की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना के लिए समिति के सदस्य जोर-शोर से लगे हुए हैं. मौके पर सदाशिव पंडा, दिवाकर झा, कुंदन झा, रणजीत राव,जितेंद्र झा, दामोदर पंडा, हर हर पंडा, भवनी सिकदर, मनोज झा, दीपक राव, कैलाश साह, रविंद्र मोदी, महेश साह, योगेश पंडा, शालिग्राम पंडा, गोपाल साह, बराती राव, मीठू राव, शैलेश राव, राजकुमार साह, सारंग झा, कैलास साह, कुंदन झा, मनोज पंडा, जितेंद्र झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें