बासुकिनाथ : अंकेक्षण दल द्वारा जरमुंडी प्रखंड के पुतलीडाबर पंचायत भवन में मुखिया बाबूराम मुर्मू की उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया. बीपीओ कन्हैयालाल झा, संजीव कुमार की उपस्थिति में ग्रामीणों को सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर अशोक टुडू का तालाब निर्माण योजना में लापरवाही बरतने के कारण ज्यूरी सदस्यों द्वारा 5,994 रुपये की वसूली करने एवं एक हजार रुपये दंड स्वरूप वसूली करने का निर्णय लिया गया.
232 जॉब कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया. जॉब कार्ड के लिए मजदूरों द्वारा आवेदन दिया गया. ग्रामीण मजदूरों द्वारा मनरेगा के तहत काम की मांग की गयी. ज्यूरी सदस्यों द्वारा 15 दिनों के अंदर मजदूरों को काम उपलब्ध कराने का निर्देश पंचायत के रोजगार सेवक को दिया गया. अर्जुन सिंह के सिंचाई कूप निर्माण स्थल पर सूचना पट नहीं लगाया गया था. ज्यूरी सदस्यों द्वारा निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. मौके पर अंकेक्षण दल के टीम लीडर योगेंद्र गुप्ता, कार्तिक वर्मा, नागेश्वर सिंह, रंजीत गोस्वामी, अमरेंद्र वैद्य, शंशाक कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.