शिकारीपाड़ा : प्रखंड में मनरेगा द्वारा डोभा निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. क्रम में प्रखंड को प्राप्त डोभा निर्माण के लक्ष्य के अनुरूप धीमी प्रगति के कारण बीडीओ अरविंद कुमार द्वारा गंघ्रकपुर, जामुगुड़िया, खाडूकदमा, कुशपहाड़ी व सोनाढाब पंचायतों के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा मुखिया से स्पष्टीकरण पूछा है.
बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि गंघ्रकपुर, जामुगुड़िया, खाडूकदमा, कुशपहाड़ी तथा सोनाढाब पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व मुखिया को कई बार निर्देश देने के बावजूद मनरेगा द्वारा डोभा निर्माण के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति काफी धीमी है. इन पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक की लापरवाही के कारण लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा पा रहा है.