दुमका : केंद्रीय आदिम जनजाति संघ ने शनिवार को अमर शहीद तिलका मांझी के 268वां जन्म दिवस सह पहाड़िया आदिम जनजाति का 22वां वार्षिक महाधिवेशन समारोह तिलका मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. संघ के सभी कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से तिलका मांझी के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह पहाड़िया, संदीप कुमार जय बमबम,
उपाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, महासचिव दामोदर गृही, रामजीवन आहड़ी, रमेश गृही, ज्योतिष कुमार सिंह, महादेव देहरी, फुलेश्वर गृही, जगरनाथ सिंह, पूर्णिमा पुजहर, मुन्नी देवी, मोला गृही, राही कुमारी, सरिता कुमारी, करीना कुमारी, सुषमा कुमारी, रीना कुमारी,फुल कुमारी, जानकी कुमारी, रितु कुमारी, पुष्पा मालतो, अनिता कुमारी, नीलम कुमारी, प्रतिमा देवी, रेखा कुमारी, निशा कुमारी आदि उपस्थित थे. वहीं झारखंड मुक्ति मोरचा जिला इकाई ने भी अमर शहीद तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किये.
जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद तिलका मांझी के बताये मार्ग पर सभी लोगों को चलने की आवश्कता है. मौके पर जिला सचिव शिव कुमार बास्की, नगर अध्यक्ष रवि यादव, कोषाध्यक्ष प्रीतम कुमार साह, बैधनाथ यादव, बालकृष्ण मिश्रा, साकेत कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.