Advertisement
फरजी जनसुनवाई की जांच के लिए विशेष दल का गठन
अडाणी पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला दुमका : अडाणी पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर फरजी जन सुनवाई के मामले में एक विशेष जांच दल राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा गठित की गयी है. तीन सदस्यीय इस जांच दल के अध्यक्ष भू अर्जन निदेशक राजीव रंजन, सदस्य गोड्डा […]
अडाणी पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला
दुमका : अडाणी पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर फरजी जन सुनवाई के मामले में एक विशेष जांच दल राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा गठित की गयी है. तीन सदस्यीय इस जांच दल के अध्यक्ष भू अर्जन निदेशक राजीव रंजन, सदस्य गोड्डा के अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिर्की तथा सदस्य सचिव के तौर पर विभागीय उप सचिव नवीन किशोर सुवर्णो शामिल किये गये हैं. इस जांच दल को 28 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट विभाग को देने को कहा गया है.
क्या है मामला : गोड्डा जिले में अडाणी के पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में छह दिसंबर को जनसुनवाई हुई थी. इस दौरान काफी हंगामा हुआ था. झाविमो नेता प्रदीप यादव ने इसे फरजी करार दिया था. उनका कहना है कि 90 फीसदी ग्रामीण अधिग्रहण के खिलाफ हैं. उनका कहना है कि आमजनों व रैयतों से संपर्क किये बिना सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट रिपोर्ट तैयार किया गया है.
आयुक्त को सौंपा ज्ञापन : मामले को लेकर रैयतों ने पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा. आयुक्त को यह भी अवगत कराया गया कि किस प्रकार जन सुनवाई के पहले वहां के मूल रैयतों पर 107 का केस कर दिया गया तथा जन सुनवाई में उन्हें जाने से रोकने के लिए षड्यंत्र के तहत बिना हस्ताक्षर वाला प्रवेश पत्र जारी किया गया. ऐसा कर अडाणी के एजेंटों को जन सुनवाई का हिस्सा बना कर खानापूर्ति कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement