आप के राज्यस्तरीय सम्मेलन में बोले संजीव
दुमका : आम आदमी पार्टी का राज्यस्तरीय सम्मेलन रविवार को उपराजधानी दुमका के सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में मुख्य रुप से पहुंचे प्रदेश प्रभारी सह दिल्ली के बुड़ारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव झा ने संगठनात्मक मजबूती के लिए पार्टी के जिला संयोजकों को बूथ, सेक्टर व सर्कल स्तर तक पार्टी के विस्तार का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मार्च महीने तक आप हर बूथ में पहुंच जायेगी.
प्रत्येक पांच बूथ पर सर्किल तथा प्रत्येक चार सर्किल अर्थात बीस बूथों पर एक सेक्टर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा : जनता का विश्वास जीतकर उन्हें लड़ाई के लिए तैयार किया जायेगा. बैठक को सह प्रभारी देवकुमार एवं स्टेट मीडिया कार्डिनेटर वसंत हेतमसरिया ने भी संबोधित किया. बैठक में पूरे झारखंड से विभिन्न जिलों से जिला संयोजक व अन्य ने भाग लिया.