दुमका : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के दुमका जिला इकाई की बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आउटडोर स्टेडियम में हुई. बैठक में मनरेगाकर्मियों पर कार्य के अत्यधिक दवाब पर चरचा की गयी. अल्प वेतनभोगी मनरेगाकर्मियों पर मनरेगा के अलावा अन्य तरह के कार्य थोपे जाने पर दुख जताया गया. कार्य को लेकर किसी तरह की सुरक्षा व बीमा नहीं रहने पर भी चिंता जतायी गयी. हाल ही में असामयिक काल के गाल में समा गये मनरेगाकर्मी राजेश हेंब्रम के आश्रित को किसी तरह का मुआवजा या सहायता राशि प्रदान नहीं किये जाने पर भी दुख जताया है. रानीश्वर के रोजगार सेवक के साथ मारपीट करने वाले की गिरफ्तारी की भी मांग की गयी.
बैठक में मनरेगाकर्मियों ने इन सभी बिंदुओं पर समाधान न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की बात कही. बैठक में सनातन हांसदा, शीतल कुमार, उदय मरांडी, जवाहर, प्रणव, राकेश, जाफर, देवेंद्र, मो सनाउल, आशीष हांसदा, शिवचरण हेंब्रम, रविंद्र कुमार, राजकुमार, रमेश हेंबम्र, जगबंधु मंडल, ज्योति निर्मलिका टुडू, बीपीओ संदीप कुमार, संगीता सोरेन, जयदेव मुर्मू एवं उज्जवल गुप्ता मौजूद थे.