पंचायत प्रतिनिधियों ने आयुक्त से की बीडीओ की शिकायत
Advertisement
अनियमितता की कोशिश व अधिकार हनन का आरोप
पंचायत प्रतिनिधियों ने आयुक्त से की बीडीओ की शिकायत दुमका : सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पर पंचायत समिति सदस्यों ने कार्य में अनियमितता कराने की कोशिश और अधिकार हनन करने का आरोप लगाया. इसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा. पंचायत समिति सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा […]
दुमका : सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पर पंचायत समिति सदस्यों ने कार्य में अनियमितता कराने की कोशिश और अधिकार हनन करने का आरोप लगाया. इसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा. पंचायत समिति सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीडीओ दिलीप कुमार महतो विकास कार्य मनमानी ढंग से कराते हैं. पंचायत समिति के मासिक बैठक में प्रस्तावित प्रस्तावों का भी अनुपालन नहीं किया जाता है. प्रखंड के विकास कार्यों का लेखा जोखा मांगने पर जनप्रतिनिधियों को नहीं दिया जाता है. बीडीओ प्रखंड में अनियमितता और मनमानी करते रहते हैं.
प्रखंड प्रमुख हेमंत हेंब्रम ने कहा कि बीडीओ का रवैया जनप्रतिनिधि और जनता के लिए सही नहीं है. पंचायत समितियों के सदस्यों के अधिकार का हनन हो रहा है. जनप्रतिनिधियों को विकास कार्य के निरीक्षण के लिए रोकने का प्रयास किया जाता है. उपप्रमुख मो हैदर ने कहा कि जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि को विकास कार्य की देखरेख के लिए रोका जाता है. प्रखंड के सभी विभागों पर मनमाने ढंग से कार्य हो रहा है. वरीय पदाधिकरियों द्वारा प्रखंड की जांच की जाय तो बीडीओ द्वारा कराये जा रहे अनियमितता का खुलासा आसानी से हो जाएगा. पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ को हटाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement