दुमका : नोटबंदी के विरोध में चलाये जा रहे है अभियान के तहत सोमवार को स्थानीय टीन बाजार चौक पर जिला महिला कांग्रेस की महासचिव अरबी खातून के नेतृत्व में थाली बजाकर प्रदर्शन किया गया. श्रीमती खातून ने कहा कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद भी लोग अपने रूपये के लिए परेशान है. देश के गरीब, मजूदर, किसान, छोटे व्यवसायी मरणासन्न स्थिति में है.
जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि देश परेशानी से गुजर रहा है लोग मर रहे है पर अब भी मोदी सरकार की निंद नही खुली है. प्रदर्शन में नेहा प्रिया, रिया कुमारी, अहिरा खातून, सोनाती टुडू, शर्मिला मरांडी, छवि दास, शांति सोरेन, प्रभावती देवी, संगीता कुमारी, मंजुलता दास, प्रेम कुमार साह, महेशराम चंद्रवंशी, संजीत कुमार सिंह, शहरोज शेख, स्टीफन मरांडी, गणेश मिर्धा, संतोष किस्कू, आदि मौजूद थे.