हंसडीहा : थाना क्षेत्र के छोटी रणबहियार गांव के ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये गये एक युवक को पुलिस ने छुड़ा लिया. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डांडे निवासी युवक राजहंस गुप्ता द्वारा छोटी रणबहियार संताली टोला की एक विधवा किरण बेसरा को मोटरसाइकिल से घर पहुंचाने मंगलवार को गया था. जिसे वहां के ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.
पोड़ैयाहाट पुलिस को युवक के घरवालों ने इसकी सूचना दी, जिसके बाद हंसडीहा पुलिस के सहयोग से युवक राजहंस गुप्ता व महिला किरण बेसरा को ग्रामीणों से छुड़ा लिया गया. हंसडीहा थाना प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि यह मामला पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र का है, जिसकी जांच की जा रही है.