नोटबंदी के 50 दिन बाद भी देश के हालात में कोई सुधार नहीं होने पर करेंगे प्रदर्शन
Advertisement
पांच को समाहरणालय का घेराव करेंगे कांग्रेसी
नोटबंदी के 50 दिन बाद भी देश के हालात में कोई सुधार नहीं होने पर करेंगे प्रदर्शन दुमका : नोटबंदी के 50 दिन बाद भी देश के हालात में कोई सुधार नही हुआ और न ही कालेधन और आतंकवाद पर लगाम लगा. नये साल में सरकार ने जनता को तौफे के रूप में पेट्रोल और […]
दुमका : नोटबंदी के 50 दिन बाद भी देश के हालात में कोई सुधार नही हुआ और न ही कालेधन और आतंकवाद पर लगाम लगा. नये साल में सरकार ने जनता को तौफे के रूप में पेट्रोल और डीजल के दाम जरूर बढ़ाये. उक्त बाते कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह सोमवार को कही. श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले से सिर्फ देश की गरीब जनता को ही नुकसान हुआ है. आरबीआई के बोर्ड द्वारा पारित कराये बिना ही प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी किया जाना गैर कानूनी है. बैंकों में लाइन लगने से कई लोगों की जाने गयी. झारखंड के भी चार लोगों की जान बैंकों में लाइन लगने के दौरान हुई. किसी भी बैंक की शाखा में
पूंजीपतियों को लाइन में लगते नही देखा गया. श्री सिंह ने कहा कि सच्चाई यह है कि कॉरपोरेट घरानों द्वारा बैंकों से लिये गये कर्ज को माफ करने के लिए मोदी सरकार ने नोटबंदी की स्कीम बनायी, ताकि अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचा सके. नोटबंदी से देश का फायदा नही बल्कि नुकसान ही हुआ. श्री सिंह ने बताया कि नोटबंदी को लेकर कांग्रेस 5 जनवरी को समाहरणालय का घेराव तथा 8 जनवरी को टीनबाजार चौक पर महिला मोर्चा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करेगी. कहा कि पार्टी सरकार के गैर कानूनी नीति के बारे में गांव तक जागरूक किया जायेगा. मौके पर अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष भगवानदास मुर्मू, कांग्रेस युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजीत कुमार, धनीराम बास्की, मार्शल मरांडी, बारिस मुर्मू, रविलाल किस्कू, नोवेल हांसदा आदि उपस्थित थे.
आंदोलनात्मक कार्यक्रम की जानकारी देते श्यामल किशोर सिंह.
पेंशन भुगतान को लेकर अवर सचिव से मिलेंगे आंदोलनकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement