गुड न्यूज . 7.45 किमी लंबा रिंग रोड लगभग तैयार, जाम की समस्या होगी दूर
Advertisement
शीघ्र िमलेगी नो इंट्री के झंझट से मुक्ति
गुड न्यूज . 7.45 किमी लंबा रिंग रोड लगभग तैयार, जाम की समस्या होगी दूर अब दुमका में सड़क हादसों में कमी आयेगी. इसके लिए रिंग रोड बनकर तैयार है. अब भारी वाहनों का प्रवेश शहर के भीतर से नहीं होगा. ना ही लोगों को जाम से जूझना पड़ेगा. दुमका : नये वर्ष में उपराजधानी […]
अब दुमका में सड़क हादसों में कमी आयेगी. इसके लिए रिंग रोड बनकर तैयार है. अब भारी वाहनों का प्रवेश शहर के भीतर से नहीं होगा. ना ही लोगों को जाम से जूझना पड़ेगा.
दुमका : नये वर्ष में उपराजधानी वासियों को यातायात की समस्याओं से निजात मिल जायेगा तथा शहर के अंदर सड़क हादसों को भी नियंत्रित कर लिया जायेगा. चंद दिनों में रिंग रोड बड़े व भारी वाहनों के आवागमन के लिए चालू कर दिया जायेगा. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि देवघर, भागलपुर, पाकुड़, बंगाल आदि जगह जाने के लिए बड़े और छोटे निजी एवं व्यवसायिक वाहनों को शहर के बीच स्थित मार्ग से होकर ही जाना पड़ता है. इसके फलस्वरूप न सिर्फ कई घंटों तक बड़े वाहनों को सड़कों के किनारे रूकना पड़ता है, बल्कि बड़े वाहनों का आवागमन आरम्भ होने के पश्चात वाहन दुर्घटना की अनेक घटनायें भी घटित होती है.
उन्होंने निर्देश दिया कि 7.45 किमी लम्बाई की डबल लेन यह सड़क कैट्स आई, क्रैश, बैरियर, सेंटर लाईन मार्किंग, एज मार्किंग, रेडियम बोर्ड आदि से सुसज्जित होनी चाहिए तथा सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करायी जानी चाहिए.
श्री सिन्हा ने रामपुर से श्रीअमड़ा तक राज्य उच्च पथ द्वारा निर्मित किये जा रहे पथ का निरीक्षण किया, जिसका 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. श्री अमड़ा से पुसारो तक एडीबी द्वारा तैयार किये जा रहे पथ निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया, जिसका 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इस रास्ते में रेलवे के द्वारा एक पुल तैयार किया जाना है, जिसके पूर्ण होते ही यह पथ भी बाईपास के रूप में लोकार्पित कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस पथ पर डायवर्सन लगा कर भी सड़क को शुरू कराया जायेगा. इस पथ के निर्माण के साथ ही दुमका शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री की समस्या भी सदा के लिए समाप्त हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक अधिग्रहण एवं पुनरीक्षित प्राक्कलन हेतु कार्य रूका हुआ था. अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरी कर सभी लाभुकों में मुआवजे बांट दिये गये हैं तथा प्राक्कलन को पुनरीक्षित करते हुए पिछले एक वर्ष से कार्य युद्घ स्तर पर कराया जा रहा है, जो अब लगभग समाप्ति पर है. श्री सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय पथ, शहरजोडी हाट आदि पथों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राम बिलास साहु, सहायक अभियंता रमेश कुमार श्रीवास्तव, कनीय अभियंता दीपक कुण्डू एवं संवेदक कम्पनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर आदि उपस्थित थे.
भवन निर्माण विभाग के एई पर प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement