भू-राजस्व मंत्री पहुंचे फौजदारीनाथ के दरबार में
Advertisement
केशरी सूर्य मंदिर का होगा पूर्ण विकास
भू-राजस्व मंत्री पहुंचे फौजदारीनाथ के दरबार में पांडवेश्वरनाथ धाम को पर्यटन के रूप में विकसित किया जायेगा बासुकिनाथ : झारखंड सरकार में पर्यटन, खेल एवं भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने रविवार को बाबा फौजदारीनाथ की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद मंत्री नंदी चौक के समीप नवाडीह स्थित पूर्व सांसद […]
पांडवेश्वरनाथ धाम को पर्यटन के रूप में विकसित किया जायेगा
बासुकिनाथ : झारखंड सरकार में पर्यटन, खेल एवं भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने रविवार को बाबा फौजदारीनाथ की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद मंत्री नंदी चौक के समीप नवाडीह स्थित पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद के आवास पर कार्यकर्त्ताओं के साथ औपचारिक बैठक की. जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रसाद ने मंत्री को केशरी सूर्य मंदिर व पांडवेश्वरनाथ धाम को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि केशरी सूर्य मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर के आसपास की भूमि अधिग्रहण का कार्य भी पूरा हो चुका है. श्री प्रसाद ने बताया कि इस विभाग के पूर्व मंत्री विमला प्रधान द्वारा पर्यटन क्षेत्र के रूप में इस क्षेत्र को विकासित करने की दिशा में कुछ कार्य भी कराया था. आगे की कार्रवाई के लिए मंत्री से उन्होंने पहल करने की बात कही.
केशरी सूर्य मंिदर का…
मंत्री श्री बाउरी ने श्री प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्त्ताओं की मांग पर केशरी सूर्य मंदिर एवं पांडवेश्वरनाथ धाम को पर्यटन के रूप में विकासित करने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला अध्यक्ष निवास मंडल, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विजय प्रसाद, उपाध्यक्ष सुभाष राव, जिला युवा मोरचा उपाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, महामंत्री शैलेस राव, अरुण प्रकाश, जयकिशोर साह, विश्वम्भर राव, राकेश मिश्रा, हरी महतो, नरेश यादव, प्रवीण सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement