रानीश्वर : उप विकास आयुक्त चित्तरंजन कुमार व डीआरडीए के निदेशक दिनेश्वर महतो ने गुरुवार को कुमिरदहा पंचायत का दौरा किया़ कुमिरदहा में डोभा निर्माण कार्य के लिए बनाये गये मॉडल साइन बोर्ड का पदाधिकारीद्वय ने निरीक्षण किया़ इस मॉडल साइन बोर्ड पर एक साथ एक से अधिक डोभा निर्माण कार्य का ब्योरा लिखा गया है़
मौके पर बीडीओ कौशल कुमार, मनरेगा के बीपीओ संजीव प्रसाद, कनीय अभियंता व अन्य उपस्थित थे़ डीडीसी श्री कुमार ने इस तरह के बोर्ड का निर्माण कर एक जगह पर कई डोभा निर्माण का ब्योरा साइन बोर्ड पर अंकित कराने का निर्देश बीडीओ को दिया़ इस तरह के बोर्ड यहां पहली बार बनाया जा रहा है़ इसके पहले एक-एक योजना के लिए अलग-अलग बोर्ड लगाया जा रहा था़