28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनेक्शन के नाम पर राशि उगाही करने वालों का दें साक्ष्य

हटाये जा रहे सभी एनालॉग मीटर, इइ ने कहा दुमका : विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि क्षेत्र के ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनके घर अथवा प्रतिष्ठान में काले रंग वाले एनालॉग मीटर लगे हुए हैं, उन्हें अभियान चलाकर हटवाया जा रहा है. श्री सिंह ने बताया कि ऐसे एनालॉग […]

हटाये जा रहे सभी एनालॉग मीटर, इइ ने कहा

दुमका : विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि क्षेत्र के ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनके घर अथवा प्रतिष्ठान में काले रंग वाले एनालॉग मीटर लगे हुए हैं, उन्हें अभियान चलाकर हटवाया जा रहा है. श्री सिंह ने बताया कि ऐसे एनालॉग मीटर में छेड़छाड़ की संभावना रहती है, लिहाजा ऐसे सभी मीटर हटवाये जा रहे हैं और विभागीय स्तर पर उपलब्ध मीटर को लगवाया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि मीटर बदलने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विभागीय मीटर ही लगवाने का अनुरोध भी उपभोक्ताओं से किया जा रहा है.
तेजी से बदले जा रहे ट्रांसफॉर्मर: श्री सिंह ने बताया कि खराब,
जले अथवा चोरी हो गये ट्रांसफर्मर की जगह नये ट्रांसफर्मर लगाने का काम भी द्रुत गति से चल रहा है. ट्रांसफर्मर बदलने में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. जहां लंबे समय से आपूर्ति प्रभावित उन ईलाकों को प्राथमिकता दिया जायेगा. कहा कि आम जनों से भी गुजारिश है कि ट्रांसफर्मर लगवाने को लेकर किसी तरह बिचौलिये-दलाल के चक्कर में न रहें. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति ट्रांसफर्मर लगवा देने अथवा कनेक्शन जुड़वाने आदि को लेकर पैसे की मांग करता है, तो साक्ष्य के साथ शिकायत करें, विभाग ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करेगा.
नहीं चलेगा एक में मीटर, दूसरे में हीटर: अधीक्षण अभियंता श्री सिंह ने बताया कि विभाग विद्युत उर्जा की चोरी रोकने के लिए भी लगातार सख्त कदम उठा रहा है. अब हर पोल की पहचान के लिए नंबर लिखवाये गये हैं. इसके जरिये ट्रैकिंग सिस्टम भी विकसित किया जला रहा है कि किस उपभोक्ता कनेक्शन किस पोल पर है. ऐसे में लोड की जांच से लेकर फेज और टोका आदि लगाये जाने को लेकर कार्रवाई तेज हो सकेगी. उन्होंने बताया कि विभागीय परिसर के आवासों में भी विद्युत उर्जा के दुरुपयोग पर कठोर कदम उठाया गया है तथा कार्रवाई करते हुए साफ हिदायत दी गयी है. बता दें कि कुछ आवासों पर दोहरे फेज के कनेक्शन रहने और एक में मीटर तथा दूसरे से हीटर चलने की बात सामने आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें