31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को मिले समय पर अनाज

दुमका : खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री साइमन मरांडी ने दुमका समाहरणालय में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक एवं केरोसीन तेल थोक विक्रेताओं के साथ बैठक की. इस अवसर पर मंत्री श्री मरांडी ने कहा कि यह विभाग गरीबों के कल्याण के लिए […]

दुमका : खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री साइमन मरांडी ने दुमका समाहरणालय में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक एवं केरोसीन तेल थोक विक्रेताओं के साथ बैठक की. इस अवसर पर मंत्री श्री मरांडी ने कहा कि यह विभाग गरीबों के कल्याण के लिए बनी है.

इसलिए अपनी जिम्मेदारी का एहसास पदाधिकारियों को होना चाहिए. अब गरीबों को धोती एवं साड़ी बांटने का कार्य भी इस विभाग द्वारा किया जायेगा.गरीबों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए एवं सभी सामग्रियों का वितरण ससमय लोगों को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए. हर एक जनवितरण प्रणाली के दुकान पर वितरण की तारीख का बोर्ड लगा होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ स्थानीय जिले के पदाधिकारी द्वारा कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा पदाधिकारी स्वयं दंडित होंगे. केरोसीन के थोक विक्रेताओं से आवश्यकता, आवंटन एवं वितरण संबंधी जानकारी ली. उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आदेश दिया कि प्रत्येक माह की अंतिम तिथि तक वितरण एवं आवंटन संबंधित रिपोर्ट मंत्रालय को भेजे. उन्होंने कहा कि वितरण व्यवस्था पारदर्शी बने, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी आवंटन की जानकारी देना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि वितरण में किसी भी तरह की अनियमितता बरती जायेगी तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. हर एक जिले में जांच दल आम जनता से मिलकर खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की गतिविधियों की जानकारी लेगा. श्री मरांडी ने कहा कि किसी भी डीलर की मृत्यु होने पर अनुकंपा के आधार पर डीलरशिप देने पर विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें