23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर शिक्षकों के आंदोलन का करेंगे समर्थन

19 को धरना में शामिल होंगे विभिन्न संघों से जुड़े शिक्षक दुमका : एसपी कॉलेज के शिक्षक प्रकोष्ठ में स्कुमूटा के अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर की अध्यक्षता में शिक्षक संघ की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई. तीनों संघ ने सेवानिवृत्त शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया तथा अपनी लंबित मांगों के लिए उनके साथ […]

19 को धरना में शामिल होंगे विभिन्न संघों से जुड़े शिक्षक

दुमका : एसपी कॉलेज के शिक्षक प्रकोष्ठ में स्कुमूटा के अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर की अध्यक्षता में शिक्षक संघ की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई. तीनों संघ ने सेवानिवृत्त शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया तथा अपनी लंबित मांगों के लिए उनके साथ धरना पर बैठने का एलान किया. इस बाबत एक ज्ञापन भी वीसी को सौंपा गया.

इसमें अवकाश प्राप्त शिक्षकों के महीने के लंबित वेतानंतर की गणना कर मानव संसाधन विभाग को भेजने, सौ से भी अधिक शिक्षकों के योगदान तिथि से संबंधित मामलोंे को सही कर और उनका तदनरूप वेतन निर्धारण कर एचआरडी को भेजने, नियुक्त शिक्षकों के पदोन्नति और वेतन निर्धारण के मामले का निष्पादन, शिक्षकों के वेतन विसंगति के का शीघ्र निष्पादन, तीसरे और चतुर्थ चरण में अंगीभूत हुए कॉलेज के शिक्षकों की पदोन्नति , वेतन निर्धारण और सेवा शर्त संबंधी मांग को पूरा करने, पीएचडी व एमफिल इन्क्रीमेंट से संबंधित विभागीय पत्र के अनुसार वेतानंतर अंतर की गणना कर भेजने तथा मनमाने तरीके से बिना कारण पूछे वेतन रोकने-काटने जैसे प्रताड़ित करने वाले कार्रवाई को अविलंब रोकने की मांग की गयी.

इस दौरान डॉ हसमत अली, डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, डॉ राजेंद्र पांडे, ड़ॉ हीरालाल राम, डॉ आरके दास , डॉ पीएम सिंह, डा खिरोधर यादव, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ मंजूर आलम, डॉ संजीव कुमार, डॉ सुमन कुमार, डॉ एसएल बोंदिया, डॉ एसके शील, डॉ एस के अंबष्ट, डॉ अंबूज, प्रो अच्युत चेतन आदि मौजूद थ़े यह जानकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें