23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई कागजात जलकर खाक

सदर अस्पताल के पुराने परिसर स्थित आरसीएच के बंद गोदाम में लगी आग परिसर में कुष्ठ विभाग का कार्यालय भी चलता है दुमका : सदर अस्पताल के पुराने परिसर में स्थित आरसीएच के बंद गोदाम में रविवार को आग लगने से सनसनी फैल गयी. दोपहर में अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गयी. अग्निशामक दल ने […]

सदर अस्पताल के पुराने परिसर स्थित आरसीएच के बंद गोदाम में लगी आग

परिसर में कुष्ठ विभाग का कार्यालय भी चलता है
दुमका : सदर अस्पताल के पुराने परिसर में स्थित आरसीएच के बंद गोदाम में रविवार को आग लगने से सनसनी फैल गयी. दोपहर में अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गयी. अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया. नगर थाना को इसकी लिखित सूचना दी गयी है. आग रविवार सुबह लगी या फिर शनिवार की रात में, यह भी स्पष्ट नहीं है. पुराने सदर अस्पताल में आरसीएच कार्यालय चलता है. इसके एक कमरे में पदाधिकारी व टीका लगाने वाली वैक्सीन रखी रहती है जबकि दूसरे एक छोटे से कमरे को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इस परिसर में कुष्ठ विभाग का कार्यालय भी चलता है.
मात्र दो कार्यालय होने की वजह से लोगों की आवाजाही कम होती है, केवल कार्यालय के लोग ही यहां रहते हैं. रविवार के दोपहर लगभग सवा बारह बजे कुछ लोगों ने गोदाम से धुआं उठता देखा तो आरसीएच पदाधिकारी डॉ जावेद को सूचना दी. डॉ जावेद तत्काल वहां पहुंचे और नगर थाना एवं अग्निशामक विभाग को आगलगी की सूचना दी. जिस समय दमकल की गाड़ी पहुंची, कमरे से धुआं ही निकल रहा था. आग बुझने पर पता चला कि दरवाजे, खिड़की और अंदर रखे पुराने कागजात जलकर राख हो चुके थे. डॉ जावेद का कहना है कि यह शरारती तत्वों की ही हरकत है. आग से कोई आवश्यक कागजात नहीं जला है.
गोदाम में नहीं है बिजली का कनेक्शन
आरसीएच कार्यालय का सारा काम जनरेटर पर होता है. इसमें बिजली का कनेक्शन तक नहीं है. इसलिए शार्ट सर्किट की कोई संभावना नहीं है. ऐसी चरचा है कि किसी घोटाले के कागजातों को नष्ट करने के लिए जान-बुझकर आग लगा दी गयी है. इसी परिसर में वर्ष 1999 में सिविल सर्जन कार्यालय में अगलगी की घटना हुई थी. जिसमें अवैध नियुक्ति से संबंधित कागताज जल गये थे. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरसीएच कार्यालय में हुई अगलगी में कौन से और कितने महत्वपूर्ण कागजात जले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने आग से कोई बड़ी हानि नहीं होने का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें