19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों से जरमुंडी को कैशलेस प्रखंड बनाने की अपील

पहल. जरमुंडी को कैशलेस बनाने को लेकर विधायक व डीसी के नेतृत्व में निकला रोड शो, किया जागरूक व्यवसायियों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया, सभी व्यवसायियों को बैंक नि:शुल्क ईपॉश मशीन उपलब्ध करायेगा बैंक खाता भी खोला जायेगा लोगों से मुद्राविहीन अर्थव्यवस्था को सफल बनाने की अपील बासुकिनाथ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैशलेस […]

पहल. जरमुंडी को कैशलेस बनाने को लेकर विधायक व डीसी के नेतृत्व में निकला रोड शो, किया जागरूक

व्यवसायियों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया,
सभी व्यवसायियों को बैंक नि:शुल्क ईपॉश मशीन उपलब्ध करायेगा
बैंक खाता भी खोला जायेगा
लोगों से मुद्राविहीन अर्थव्यवस्था को सफल बनाने की अपील
बासुकिनाथ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैशलेस भारत की परिकल्पना के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा सजग हो गये हैं. रविवार को विधायक बादल पत्रलेख, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद एवं उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बासुकिनाथ मंदिर से जरमुंडी तक रोड शो हुआ. विधायक एवं डीसी ने दूकान-दूकान जाकर ईपॉश मशीन का फाॅर्म देकर कैशलेस व्यवसाय करने की बात कही.
इस जागरूकता रैली में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाएं, आंगनबाड़ी सेविका हाथ में तख्ती लेकर नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली. रैली निकलने से पूर्व उपायुक्त ने व्यवसायियों, शिक्षकों, मंदिर पंडितों एवं आमलोगों के साथ वन विभाग परिसर में कैशलेस प्रखंड बनाने में सहयोग करने की अपील की. डीसी ने कहा बाबा बासुकिनाथ के कारण जिले में जरमुंडी महत्वपूर्ण प्रखंड है अगामी 28 दिसंबर तक इसे हर हाल में कैशलेस प्रखंड बनाया जायेगा.
सभी व्यवसायियों को बैंक नि:शुल्क ईपॉश मशीन उपलब्ध करायेगा. जिस व्यवसायी एवं व्यक्ति का बैंक में खाता नहीं उससे बैंक में पहले खाता खुलवाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा मुद्राविहीन अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा. केवल वैध मुद्रा को ही अर्थव्यवस्था में लाया जायेगा. बैंक में संधारित पैसे को चेक, इंटनेट बैंकिंग, डेबिट क्रेडिट कार्ड एवं ऑन लाइन लेन-देन करें.
दूकान-दूकान घूमकर डीसी ने ईपॉश मशीन के फाॅर्म बांटे, मुद्राविहीन अर्थव्यवस्था अपनाने को लेकर लोगों को किया जागरूक
रोड शो करते विधायक, पूर्व सांसद, डीसी एवं हाथ में तख्ती लिए महिलाएं.
जरमुंडी विधानसभा कैशलेस बनेगा : बादल पत्रलेख
विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि देवघर में सारवां एवं दुमका में जरमुंडी प्रखंड कैशलेस प्रखंड बनने में सभी सहयोग करें. इस तरह जरमुंडी विधानसभा कैशलेस प्रखंड बनेगा. कहा ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिग द्वारा लेने-देन की शुरुआत करने से मजबूत एवं वैध अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा. उन्होंने कहा स्मार्टफोन से इंटरनेट और एप के जरिये अधिकतर बैंकिंग सुविधाएं इसके दायरे में आ गयी है. कैश को साथ में न रखें. बैंक के साथ जुड़ाव बढ़ायें. छोटे-छोटे दुकानदार एवं धर्मशाला संचालकों को अपने-अपने प्रतिष्ठान में इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मशीन लगाने की बात कही.
वैध अर्थव्यवस्था का होगा निर्माण : अभयकांत
पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वैध अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि एसबीआइ के एप बडी, क्रेडिट एवं डेविट कार्ड, पेटीएम, चेक, आरटीजीएस, एनइएफटी, आइएमपीएस, विभिन्न मोबाइल एप का इस्तेमाल कर कैशलेस लेन-देन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ठगी और शोषण से मुक्ति का यह अचूक उपाय है. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी अजयनाथ झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, नप के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह, अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा आदि उपस्थित थे.
जरमुंडी विधानसभा कैशलेस बनेगा : बादल पत्रलेख
विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि देवघर में सारवां एवं दुमका में जरमुंडी प्रखंड कैशलेस प्रखंड बनने में सभी सहयोग करें. इस तरह जरमुंडी विधानसभा कैशलेस प्रखंड बनेगा. कहा ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिग द्वारा लेने-देन की शुरुआत करने से मजबूत एवं वैध अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा. उन्होंने कहा स्मार्टफोन से इंटरनेट और एप के जरिये अधिकतर बैंकिंग सुविधाएं इसके दायरे में आ गयी है. कैश को साथ में न रखें. बैंक के साथ जुड़ाव बढ़ायें. छोटे-छोटे दुकानदार एवं धर्मशाला संचालकों को अपने-अपने प्रतिष्ठान में इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मशीन लगाने की बात कही.
वैध अर्थव्यवस्था का होगा निर्माण : अभयकांत
पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वैध अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि एसबीआइ के एप बडी, क्रेडिट एवं डेविट कार्ड, पेटीएम, चेक, आरटीजीएस, एनइएफटी, आइएमपीएस, विभिन्न मोबाइल एप का इस्तेमाल कर कैशलेस लेन-देन करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि ठगी और शोषण से मुक्ति का यह अचूक उपाय है. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी अजयनाथ झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, नप के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह, अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें