28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीश्वर में 1128 डोभा निर्माण का लक्ष्य

रानीश्वर : मनरेगा योजना से रानीश्वर के 188 राजस्व गांवों में 1128 डोभा निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार पत्र निर्गत कर सभी मुखिया, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक व वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया है. वर्ष 2016-17 में जल संचयन की योजना अन्तर्गत डोभा […]

रानीश्वर : मनरेगा योजना से रानीश्वर के 188 राजस्व गांवों में 1128 डोभा निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार पत्र निर्गत कर सभी मुखिया, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक व वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया है. वर्ष 2016-17 में जल संचयन की योजना अन्तर्गत डोभा निर्माण प्रमुखता से किये जाने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक राजस्व गांवों में छह छह डोभा निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

डोभा का निर्माण सेच्युरेशन मोड में किया जाना है. प्रखंड के आसनबनी पंचायत में 6, बांसकुली व मोहुलबाना पंचायत में 66-66, बिलकांदी में 132, बृंदावनी, पाटजोड़, कुमिरदहा व सालतोला पंचायत में 72-72 डोभा, दक्षिणजोल में 84, धानभाशा व पाथरा में 30-30, गोबिंदपुर में 90, हरिपुर में 78, रांगालिया व सादीपुर में 48-48, सुखजोड़ा में 60 तथा तालडंगाल पंचायत में 102 डोभा निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रखंड के 17 पंचायत के 188 राजस्वों गांवों में 1128 डोभा का निर्माण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें