दुमका : जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी सरकारी भुगतान कैशलेस और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हो. 5000 रूपये से अधिक की राशि का भुगतान ऑन लाइन होनी चाहिए. सभी अधिकारी और कर्मी पांच व्यक्ति के स्मार्ट फोन में एसबीआई बडीज डाउनलोड करें. उसके माध्यम से खुदरा भुगतान और प्राप्ति आसानी से किया जा सकता है. उपायुक्त ने दिसम्बर 2016 के अंत तक मसानजोर टूरिस्ट कॉम्पलेक्स का निर्माण पूर्ण कर लेने का भी निर्देश संबंधित विभाग को दिया. उन्होंने आदेश दिया कि निर्माणाधीन पंचायत भवनों में 5 पंचायत भवनों का निर्माण पूर्ण कर ले.
उपायुक्त ने सर्किट हाउस परिसर में बागवानी के कार्य में धीमी प्रगति पर असंतोष जताया. सभी कार्य एजेंसी से कहा कि कार्य समय से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें. समय पर कार्य नहीं होने से लागत में वृद्धि होती है. दिसम्बर से मार्च माह तक अभियान मोड में सभी योजनाओं को पूरा किया जाय. बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, आईटीडीए निदेशक मनोज कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल दुमका मिथिलेश सिन्हा, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी सनत सोरेन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनिषा तिर्की आदि उपस्थित थे.