सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला
Advertisement
पड़ताल में जुटी रही सीबीआइ टीम डाकघर के कर्मियों से पूछताछ की
सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला दुमका : दुमका प्रधान डाकघर के पोस्टल असिस्टेंट विनय कुमार सिंह के घर से 45 लाख रुपये की बरामदगी तथा आय से अधिक संपति का मामला दर्ज होने के बाद जांच में जुटी सीबीआइ की टीम छानबीन में जुटी रही. चार दिनों से दुमका में सीबीआइ धनबाद की टीम जमी हुई […]
दुमका : दुमका प्रधान डाकघर के पोस्टल असिस्टेंट विनय कुमार सिंह के घर से 45 लाख रुपये की बरामदगी तथा आय से अधिक संपति का मामला दर्ज होने के बाद जांच में जुटी सीबीआइ की टीम छानबीन में जुटी रही. चार दिनों से दुमका में सीबीआइ धनबाद की टीम जमी हुई है.
लगातार डाकघर के कर्मियों से पूछताछ जारी है तथा कैसे विनय सिंह तक इतनी बड़ी रकम डाकघर से निकलकर पहुंची, इसकी जानकारी जुटाने के लिए पल-पल के सीसीटीवी फुटेज से लेकर तमाम दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. नोटों की अगर डाकघर से अदला-बदली हुई, तो इसमें किनका सहयोग रहा, यह भी पड़ताल हो रहा है.
बता दें कि शनिवार को सीबीआइ के एसपी पीके माजी ने खुद पांच घंटे तक प्रधान डाकघर में पड़ताल की थी. इससे पूर्व विनय सिंह के निवेश दस्तावेज, एफडी व अन्य कागजात सीबीआइ जब्त कर चुकी है. खबर आ रही है कि विनय सिंह ने चार कट्ठे का एक प्लॉट भी हाल में खरीदा था. इस मामले में भी पड़ताल हो रही है.
मनरेगा भुगतान से संबंधित कागजात भी जांचे जा रहे: सूत्र बताते हैं कि सीबीआइ की टीम मनरेगा में भुगतान सहित नोटबंदी के बाद 500 व 1000 के नोट बदले जाने के मामलों में भी पड़ताल कर रही है. सीबीआइ की जांच के जद में कई और कर्मियों के आने की आशंका जतायी जा रही है.
प्रधान डाकघर के सामने जांच के लिए पहुंचे सीबीआइ अफसरों की गाड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement