28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी बचाओ पर फिल्म दुर्गा

दुमका : फिनलैंड की रहने वाली टीना मेलिन दुमका सहित इस क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर बेटी बचाओ अभियान पर एक लघु फिल्म दुर्गा बना रही हैं. दुर्गा नाम उन्होंने इसलिए दिया है क्योंकि देवी दुर्गा नारी शक्ति की प्रतीक हैं. टीना फिनलैंड के अलावा नार्वे और स्वीडन में दो दर्जन से अधिक वृत्तचित्र […]

दुमका : फिनलैंड की रहने वाली टीना मेलिन दुमका सहित इस क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर बेटी बचाओ अभियान पर एक लघु फिल्म दुर्गा बना रही हैं. दुर्गा नाम उन्होंने इसलिए दिया है क्योंकि देवी दुर्गा नारी शक्ति की प्रतीक हैं.

टीना फिनलैंड के अलावा नार्वे और स्वीडन में दो दर्जन से अधिक वृत्तचित्र और लघु फिल्मों का निर्माण कर चुकीं हैं. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि वे दुमका के सतन आश्रम द्वारा बेटियों को बचाने की मुहिम से प्रभावित हुई और जब वे फिनलैंड में स्वामी आत्मानंद से मिलीं, तभी इस विषय पर फिल्म बनाने की ठानी.

उन्होंने बताया कि इस विषय पर वे चाहतीं तो अपने देश-अपने इलाके में भी फिल्म बना सकतीं थीं, लेकिन तमाम मुश्किलों और चुनौतियों के बावजूद उन्होंने भारत में इस फिल्म के निर्माण का इरादा इसलिए किया क्योंकि यहीं नारी की उपासना होती है. उस नारी की, जो पुरुषों से कई गुणा ज्यादा शक्तिशाली होती है. नारी वह कर सकती हैं, जो पुरुष नहीं कर सकते. नारी नहीं, बेटियां नहीं, तो अगली पीढ़ी भी नहीं होगी. यह हम जानते हैं. इसलिए हमने नाम भी चुना-दुर्गा. मेरे ख्याल से इस विषय के लिए बन रही फिल्म का इससे बेहतर शीर्षक नहीं हो सकता. उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनकी अन्य फिल्मों से अलग होगी.

अच्छा लगता है बॉलीबुड फिल्म देखना

टीना ने बताया कि बालीवुड फिल्में देखना उन्हें अच्छा लगता है. यहां की फिल्में बहुत फास्ट होतीं हैं. फिलिश, रसियन फिल्म से यह थोड़ा अलग है. टीना ने बताया कि वे एक बार पहले भी भारत आयीं थी. वह भी फिल्म निर्माण के ही सिलसिले में. वह फिल्म थी. स्टैंड एलोन. उस फिल्म के निर्माण के दौरान वे क्रू मेंबर के रूप में आयी थी. इस फिल्म के निर्माण में दुमका की संस्था विमेन इम्पावरमेंट अर्थात वी ने भी भरपूर सहयोग का भरोसा दिया है. संस्था की अध्यक्ष अमिता रक्षित, सिंहासनी कुमारी आदि ने हर तरह के सहयोग की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें