दुमका : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व विधायक सुनील सोरेन ने कहा है कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर राज्य सरकार ने विकास के प्रति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति दिखलायी है. यह संशोधन गरीब आदिवासी-मूलवासी सबों के हित में है. इस संशोधन से लोगों को रोजगार मिलेगा. पलायन थमेगा गरीबी दूर होगी. स्कूल, तालाब, आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे. ऐसी योजनाओं को गति मिलेगी. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए इस राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों ने इन कानूनों में संशोधन की इच्छा जतायी, पर आज विपक्ष में बैठने पर वे लोग विरोध कर रहे हैं.
श्री सोरेन ने कहा कि जिन्होंने इस संशोधन विधेयक को पढ़ा नहीं, सदन में फाड़ने का काम किया, वे ही आज इसका विरोध कर रहे हैं. श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो नेता हेमंत सोरेन सहित तमाम विपक्षी नेता इस संशोधन से बौखला गये हैं. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. खुद इन कानूनों का उल्लंघन कर जमीन खरीदने का भी सुनील सोरेन ने आरोप लगाया. कहा कि ऐसे विरोध से झामुमो की राजनीति समाप्त हो रही है.
कहा कि बाप-बेटे (शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन) डुगडुगी बजाकर, बहला-फुसलाकर, दारू-मुर्गा खिला-पिलाकर केवल आदिवासियों को बरगला रहे हैं. सत्ता में थे तो आदिवासियों की उपेक्षा की, अब विपक्ष में हैं, तो आदिवासियों के प्रति झूठी चिंता दर्शा रहे हैं. सुनील सोरेन ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जायेंगे, लोगों को इन कानूनों में संशोधन से होने वाले लाभों से अवगत करायेंगे और उन्हें बतायेंगे कि कोई भी व्यक्ति उन्हें उनकी जमीन से बेदखल नहीं कर सकता. पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मंडल, सुरेश मुर्मू, विशु टुडू, प्रो शर्मिला सोरेन तथा सरना महासभा के रमेश टुडू, भाजपा महिला मोरचा की रेजिना मुर्मू, अजजा मोरचा के उपाध्यक्ष सहदेव मुर्मू, शिवधन मुर्मू, मनोज सिंह पहाड़िया, विमल मरांडी व हरिहर दास मौजूद थे.