31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला स्मारिका का हुआ विमोचन

दुमका:जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2014 घड़ा उतारने की प्रतियोगिता के साथ संपन्न हो गया. इससे पूर्व आदिवासी लोक कला सांस्कृतिक विकास केंद्र रांची के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मांदर की थाप और बांसुरी की लय के बीच उपायुक्त हर्ष मंगला सहित तमाम अधिकारियों-अतिथियों को भी झूमते देखा गया. डीसी ने सभी […]

दुमका:जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2014 घड़ा उतारने की प्रतियोगिता के साथ संपन्न हो गया. इससे पूर्व आदिवासी लोक कला सांस्कृतिक विकास केंद्र रांची के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मांदर की थाप और बांसुरी की लय के बीच उपायुक्त हर्ष मंगला सहित तमाम अधिकारियों-अतिथियों को भी झूमते देखा गया. डीसी ने सभी पदाधिकारियों, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य सभी मेला कार्य से जुड़े लोगों को मेला के सफल समापन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों को नई सुझाव देने का भी आमंत्रण दिया ताकि मेला को और बेहतर बनाया जा सके. समापन के अवसर पर जनजातीय हिजला मेला स्मारिका का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम में पूर्व राज्य समन्वय समिति सदस्य विजय कुमार सिंह, जिला परिषद् अध्यक्ष पुलिस नाथ मरांडी, नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित, डीडीसी अरबिंद कुमार, रामाशंकर प्रसाद, भगवान झा, जिला परिवहन पदाधिकारी सह प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, रेड क्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय,सचिव अमरेंद्र यादव, संयुक्त सचिव मनोज घोष आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें