Advertisement
17 को विस का घेराव करेगी कांग्रेस
दुमका. झारखंड सरकार की बर्बर तानाशाही रवैये के विरुद्ध झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 17 नवंबर को कांग्रेस पार्टी झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगी. इस आशय की जानकारी महासचिव सह वार्ड पार्षद महेश राम चंद्रवंशी ने दी. श्री चंद्रव्रंशी ने बताया कि राज्य में तीन लगातार गोलीकांड व सीएनटी व एसपीटी एक्ट में […]
दुमका. झारखंड सरकार की बर्बर तानाशाही रवैये के विरुद्ध झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 17 नवंबर को कांग्रेस पार्टी झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगी. इस आशय की जानकारी महासचिव सह वार्ड पार्षद महेश राम चंद्रवंशी ने दी.
श्री चंद्रव्रंशी ने बताया कि राज्य में तीन लगातार गोलीकांड व सीएनटी व एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ कर कृषि भूमि को गैर कृषि भूमि में परिवर्तन करने की सरकार की मंशा का पार्टी विरोध करती है, और घेराव कार्यक्रम यह एक प्रमुख मांग भी होगी. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की जिला स्तरीय बैठक 12 नंवबर को होने वाली है. जिसमें केंद्रीय संगठन के नेतागण दिल्ली से पहुंचेगी. इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की अगली बैठक 9 नंवबर को होंगी. जिसमें जिला व प्रखंड के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
सड़क हादसे में महिला घायल
दलाही. मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघाघर पुल के समीप मोटरसाइकिल से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार महिला अपने भाई रामप्रसाद मंडल के साथ दुमका से फतेहपुर अपने घर लौट रही थी. इसी बीच रानीघाघर पुल के समीप हादसे की शिकार हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement