31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान

छठ पूजा को लेकर चलाया सफाई अभियान दुमका : छठ महापर्व में जब सभी लोग पर्व की तैयारी में व्यस्थ थे. वहीं भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने गोपाल मंदिर से रसिकपुर घाट तक सड़क की सफाई कर लोगों को आने-जाने के लिए सुविधा मुहैया करायी. इसका नेतृत्व मोरचा के उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने की. […]

छठ पूजा को लेकर चलाया सफाई अभियान

दुमका : छठ महापर्व में जब सभी लोग पर्व की तैयारी में व्यस्थ थे. वहीं भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने गोपाल मंदिर से रसिकपुर घाट तक सड़क की सफाई कर लोगों को आने-जाने के लिए सुविधा मुहैया करायी. इसका नेतृत्व मोरचा के उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने की. श्री गौरव ने कहा कि छठ महापर्व हमारे समाज में आस्था व निष्ठा का पर्व माना जाता है.

ऐसे मानना है कि छठ महापर्व करने वाले सभी लोगों की मनोकामना अवश्य पूरी होती है. छठ महापर्व में मुहल्ले के साथ-साथ अपने आस-पास की भी सफाई काफी जरूरी है. श्री गौरव ने कहा कि युवा मोरचा का एक सूत्री अभियान है स्वच्छ भारत, जिसके के लिए प्रत्येक रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों में साफ-सफाई की जाती है और साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. मौके पर राहुल झा, अनुपम सिंह, विवेक राणा, जयंत गोस्वामी, जतिन कुमार, वासु पंडित, कुश झा, सोनु पंडित, नंदु घोष, अकाश कुमार, विष्णु कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें