दुमका : बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का असर दुमका में दूसरे दिन भी दिखा. दूसरे दिन भी 100-125 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा. वेतन पुनरीक्षण एवं अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर डटे बैंककर्मियों के आंदोलन की वजह से एटीएम में भीड़ दिखी. हालांकि दोपहर बाद कई एटीएम में पैसे खत्म हो गये, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई. बड़े कारोबारियों को और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा.
एसोसिएशन के सहायक महासचिव रवि प्रताप ने बताया वित्त मंत्री पी चिदंबरम के नकारात्मक बयान से सभी बैंक कर्मियों में निराशा है. वेतन में बढ़ोतरी, बैकिंग कानून में हो रहे संशोधन पर रोक जैसी मांगें पूरी नहीं होती है तो एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसे आंदोलन पर भी विचार करेगा. हड़ताल-प्रदर्शन में सचिव केवल दास, रविलाल हांसदा,पवन केशरी, अपूर्वधन दास, दिनेश भारती, कुंदन कुमार तिवारी, ऋतु राज, मधुर झा, सतीश कुमार, अनिल कुमार, एमके द्विवेदी, रमेश टुडू आदि उपस्थित थ़े.