रोष. कांग्रेसियों ने झारखंड बंद करने का संदेश लेकर उतरे सड़क पर
Advertisement
शहर में निकाला मशाल जुलूस
रोष. कांग्रेसियों ने झारखंड बंद करने का संदेश लेकर उतरे सड़क पर जुलूस टीन बाजार जाकर सभा में हो गया परिणत दुमका : सोमवार को झारखंड बंद के आंदोलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों ने रविवार की देर शाम टीन बाजार चौक से मशाल जुलूस निकाला तथा वीर कुंवर सिंह चौक से मेन रोड […]
जुलूस टीन बाजार जाकर सभा में हो गया परिणत
दुमका : सोमवार को झारखंड बंद के आंदोलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों ने रविवार की देर शाम टीन बाजार चौक से मशाल जुलूस निकाला तथा वीर कुंवर सिंह चौक से मेन रोड होते हुए वापस टीन बाजार में सभा में परिणत हो गया. जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस मशाल जुलूस व नुक्कड़ सभा के जरिये शहर के तमाम व्यवसायियों, बुद्धजीवियों, बस एवं ट्रक मालिकों से झारखंड बंद को सफल बनाने की अपील की. श्री सिंह ने कहा कि हजारीबाग के बड़कागांव की घटना रघुवर दास के जन विरोधी एवं दमनात्मक नीति को दर्शाता है.
झारखंड बंद के समर्थन में शहर में निकला मशाल जुलूस.
सरकार जवाबदेही से भाग रही
मुआवजे के रूप में महज दो लाख रुपये देकर सरकार अपनी जवाबदेही से भागना चाह रही है. पुतला दहन व नुक्कड़ सभा में प्रेम कुमार साह, नोवेल हांसदा, बलाय चंद्र लायक, प्रो मनोज अंबष्ठ, महेश राम चंद्रवंशी, सागेन मुर्मू, संजीत सिंह, जयप्रकाश शर्मा, अरबी खातुन, मीनू मरांडी, पुष्पा हिम्मतसिंहका, टींकू खान, खुर्शीद खान, हेमगोपाल दत्ता, बारिश मुर्मू, विशाल, फरीद खान, पिंकू खान, रमेश मुर्मू, बाबूराम हांसदा, प्रीतम मंडल, रोहित सेन, संतोष मुर्मू, प्रकाश पांडेय, युगल किशोर सिंह, संतोष सिंह, गणेश मिर्धा, पवन साह, रोजमेरी किस्कू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement