दुमका : लखीकुंडी में दस वर्ष बाद बनकर तैयार हुआ पार्क सिदो कान्हू शौर्य स्मारक पार्क के नाम से जाना जायेगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. उन्होंने कहा कि यह झारखंड के अमर शहीदों तथा हमारे देश के वीर सेना को समर्पित होगी. भविष्य में इसमें एक खुला ऑडिटोरियम का भी निर्माण होगा, जिसमें शहीदों की कीर्ति तथा सेना के शौर्य को प्रदर्शित किया जायेगा. यहां शहीदों के स्मारक बनाये जायेंगे, जिसमें देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले संताल परगना के सपूतों के नाम दर्ज होंगे. उन्होंने दुमका के तथा संताल परगना के अमीर और गरीब सबकी भागीदारी का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सब मिलकर अपने कम या अधिक योगदान से इस पार्क को सुन्दर बनायें.
Advertisement
अब सिदो कान्हू शौर्य स्मारक पार्क के नाम से जाना जायेगा पार्क
दुमका : लखीकुंडी में दस वर्ष बाद बनकर तैयार हुआ पार्क सिदो कान्हू शौर्य स्मारक पार्क के नाम से जाना जायेगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. उन्होंने कहा कि यह झारखंड के अमर शहीदों तथा हमारे देश के वीर सेना को समर्पित होगी. भविष्य में इसमें एक खुला ऑडिटोरियम का भी निर्माण होगा, […]
लोगों का स्वास्थ्य है बड़ा सवाल
सीएम रघुवर दास ने कहा कि मनुष्य जितना मेहनत व काम करता है, उसका उद्देश्य सुख, शांति और शुकुन पाना होता है. आज की जिंदगी भागदौड़ की जिंदगी बन चुकी है. पैसेवाला हो या गरीब, हर कोई तनवा की जिंदगी जी रहा है. तरह-तरह की बीमारी अनिद्रा, रक्तचाप, मधुमेह से लोग ग्रसित हो रहे हैं. लोग पैसे की ओर भाग रहे हैं.
स्वास्थ्य की चिंता नहीं करते. स्वास्थ्य खराब होता है, तो उसी पैसे को उसमें खर्च करना पड़ता है. पैसे कमाना बड़ी बात नही है. हत्या, शोषण, व्याभिचार, भ्रष्टाचार, किसी का दिल दुखाकर, किसी का आह लेकर पैसा कमाना कमाई नहीं है. ऐसी कमाई से शांति नहीं मिलती. सीएम ने कहा कि इस पार्क में लोगों को शुकुन मिलेगा, शांति मिलेगी. शरीर स्वस्थ्य बनेगा. उन्होंने कहा कि पार्क बहुत अच्छा अभी नहीं बना, लेकिन इसे विकसित करने की सोच अच्छी है. इसे और आगे बढ़ाने की जरुरत है.
मैलगढ़ा को शहर से बाहर करने की मांग
मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि दुमका सिर्फ नाममात्र के लिए ही उपराजधानी थी. वर्तमान सरकार इसे वास्तविक रूप में उपराजधानी की शक्ल दे रही है. मंत्री ने कहा कि दुमका शहर के बीच सिंघाड़ा पोखरा स्थित मलगढ़ा जहां कूड़े का जमाव होता है, उससे मुहल्लेवासियों को होने वाली परेशानी तथा ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था को लेकर उचित उपाय किये जाने को लेकर सीएम का ध्यानाकृष्ट कराया. साथ ही उन्होंने शहर में सिबरेज-ड्रेनेज सिस्टम भी विकसित कराने की भी मांग की. कार्यक्रम में आयुक्त, डीआइजी, डीसी, एसपी के अलावा नप अध्यक्षा अमिता रक्षित व अन्य मौजूद थे.
रिंची अस्पताल भी गये सीएम
काठीकुंड. सीएम रघुवर दास आसनपहाड़ी-काठीकुंड से लौटते वक्त दुमका-पाकुड़ मार्ग पर ही नयाडीह में समेकित जनजाति विकास अभिकरण द्वारा संचालित रिंची अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने राज्य भर के इस तरह के कल्याण अस्पतालों को पीपीपी मोड पर ही चलाने का निर्देश दिया.
झारखंड के अमर शहीदों व देश के वीर सेनाआें के नाम समर्पित किया पार्क
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement