विश्व हाथ धुलाई दिवस . कुमिरदहा स्कूल में जागरूकता शिविर आयोजित, अतिथियों ने कहा
Advertisement
स्वच्छता में होता है देवत्व का निवास
विश्व हाथ धुलाई दिवस . कुमिरदहा स्कूल में जागरूकता शिविर आयोजित, अतिथियों ने कहा दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता जागरूकता िशविर का उदघाटन करते प्रमुख अशोक किस्कू व िशविर में मौजूद स्कूली बच्चे. रानीश्वर : विश्व हाथ धुलाई दिवस पर कुमिरदहा स्कूल में बुधवार को जागरूकता शिविर आयोजित किया गया़ शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख […]
दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता जागरूकता िशविर का उदघाटन करते प्रमुख अशोक किस्कू व िशविर में मौजूद स्कूली बच्चे.
रानीश्वर : विश्व हाथ धुलाई दिवस पर कुमिरदहा स्कूल में बुधवार को जागरूकता शिविर आयोजित किया गया़ शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख अशोक किस्कू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया़ श्री किस्कू ने कहा कि बच्चे स्वच्छता के महत्व को समझे तथा अपने घर से ही इसकी शुरुआत करें. क्योंकि स्वच्छता में देवत्व का निवास होता है.
उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सामुदायिक व सामुहिक स्वच्छता पर भी ध्यान देने को कहा. उन्होंने बताया कि साफ-सफाई पर ही ध्यान देकर आधी से अधिक बीमारियों-तकलीफों से बच सकते हैं. प्रधानाध्यापक दयामय मित्र, भारती चटर्जी, प्रकाश चंद्र दास, सीनी के जिला समन्वयक संजीव रंजन, विनय उरांव आदि ने भी संबोधित कर बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया तथा इसका प्रचार प्रसार गांवों में अपने आसपास में भी करने की अपील की़
शिक्षक रूपेश पात्र के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने लघु नाटक स्वच्छता ही जीवन है का मंचन किया़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने व्यक्तिगत व सामुहित साफ सफाई के बारे में प्रकाश डाला़ खुले में शौच करने तथा खाने के पहले व खाने के बाद साबुन हाथ नहीं धोने से होनेवाली बीमारियों के बारे में आगाह किया गया. बच्चों ने प्लास्टिक का व्यवहार नहीं करने, साफ पानी पीने आदि के बारे में अपना विचार व्यक्त किया़ प्रदर्शनी के जरिये शौचालय में ही शौच करने,
साबुन से हाथ धोने का आदत डालने, कूड़ेदानी का प्रयोग करने, गंदा पानी निकासी की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित किया गया. शिविर में कुमिरदहा, रानीग्राम, रघुनाथपुर आदि स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया़ नाटक में साथी मंडल, राज दास, सुभाश चंद्र, घनष्याम दास, प्रीतम दास, रितु बनर्जी, वर्णाली दास आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया़ मौके पर कंचन मंडल, भजन सिंह, शिवानी, अर्चिता, रेशमी, पिंटु चक्रवर्त्ती, भोलानाथ बेसरा आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement