31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामा में युवक की पीट-पीट कर हत्या, प्राथमिकी दर्ज

जामा : कुशमाहा गांव के सुबोध कुमार यादव की पीट-पीट कर हत्या तथा उसकी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर हादसे का रूप देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मृतक के पिता कैलाश महतो ने जामा थाना में आवेदन देकर एक महिला व उनके तीन बेटों समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला […]

जामा : कुशमाहा गांव के सुबोध कुमार यादव की पीट-पीट कर हत्या तथा उसकी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर हादसे का रूप देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मृतक के पिता कैलाश महतो ने जामा थाना में आवेदन देकर एक महिला व उनके तीन बेटों समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. कैलाश के मुताबिक, सुबोधन अपनी बहन को विदा कराने उसके ससुराल दौलतपुर गया था. वहां से वह कल शाम अपनी बहन नीलम देवी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर कुशमाहा के लिए चला था. रास्ते में लबदा गांव के पास उसे कुछ लोगों ने रोका तथा मारपीट की. किसी तरह नीलम ने बचकर कुशमाहा आकर घटना की सूचना दी. इसके बाद कैलाश महतो भागते-भागते लबदा पहुंचे तो सुबोध के बारे में कुछ भी पता नहीं चला.

जामा में युवक की…

बाद में सुबह उन्हें जानकारी मिली कि पुलिस ने सुबोध का शव बरामद किया है. उसके गर्दन में दबाये जाने के निशान थे. मामले में कैलाश ने लबदा गांव के रवींद्र महतो, जीतेंद्र महतो व महेंद्र महतो तथा उनकी मां रंजू देवी तथा बलमडीह के राजेश मंडल पर सुबोध की हत्या कर देने तथा शव को ठिकाने लगाने के लिए असनथर के पास फेंक देने का आरोप लगाया है. कैलाश के मुताबिक, उनका इन लोगों के साथ तीन-चार महीने पूर्व से विवाद चल रहा था. थाना तक भी मामला पहुंचा था. रंजिश में ही उसके बेटे की हत्या कर दी गयी है. बहरहाल पुलिस ने भादवि की दफा 302, 201 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

हादसे का रूप देने की कोशिश, पिता ने पांच नामजद पर करायी प्राथमिकी

अपनी बहन को लेकर बाइक से गांव लौट रहा था युवक

लबदा गांव के पास बाइक रोक कर कुछ लोगों ने युवक से की मारपीट

दूसरे दिन युवक का शव पुलिस ने किया बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें