कुंडहित : कुंडहित में भाकपा माले के कार्यकर्ता जनार्दन हरिजन के निधन पर पार्टी कार्यालय में जिला सचिव सुनील राणा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवांगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. जिला सचिव सुनील राणा ने कहा कि जनार्दन के निधन पर पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. वे एक जुझारु व कर्मठ सदस्य थे. कहा कि वे पार्टी में वर्ष 1980 में योगदान किया था तथा रांची, धनबाद तथा सिंदरी जिला का काम संभालते थे.
उनका मकसद था कि समाज में दबे कूचलों को न्याय दिलाना. सोमलाल मिर्धा ने कहा कि उनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए कामरेडों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी. साथ ही सभी सदस्यों को उनके सपनों को साकार के लिए संकल्प लेने को कहा. मौके पर आशा मिर्धा, ममता राणा, आनंद मुर्मू, बिनोद भंडारी, लालपान सोरेन, रुपधन मुर्मू, संतोष कर्मकार, अजय मंडल, अनाउल खान सहित अनेकों मौजूद थे.