42 साल से मन रही बाबुपाड़ा में दुर्गापूजा
Advertisement
207 वर्षों से लखीबाद में हो रही दुर्गापूजा
42 साल से मन रही बाबुपाड़ा में दुर्गापूजा दुमका : शहर के बाबूपाड़ा सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति का पंडाल इस बार भी अपने शानदार थीम की वजह से दुमकावासियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा तथा उन्हें लुभायेगा. इस बार का थीम पर्यावरण संरक्षण और वृक्ष की महत्ता है. पूरे पंडाल को एक बरगद के विशालकाय वृक्ष […]
दुमका : शहर के बाबूपाड़ा सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति का पंडाल इस बार भी अपने शानदार थीम की वजह से दुमकावासियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा तथा उन्हें लुभायेगा. इस बार का थीम पर्यावरण संरक्षण और वृक्ष की महत्ता है. पूरे पंडाल को एक बरगद के विशालकाय वृक्ष का रूप दिया गया है, जमीन से सटी जिसकी शाखाओं के मध्य पंडाल का मुख्य मंडप होगा, जिसमें वृक्ष की टहनियों के बीच ही देवी दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की आकृति दिखेगी. हरे-भरे पत्ते से भरा यह पंडाल वृक्ष बचाने की मुहिम का ही एक संदेश देता साबित होगा. विगत 42 सालों से बाबूपाड़ा में दुर्गापूजा मनायी जा रही है.
बाबूपाड़ा में 1975 में पूजा की शुरुआत हुई थी. पहली बार जब दुर्गा की प्रतिमा इस मुहल्ले में शिव प्रसाद साह के घर के सामने बरामदे पर स्थापित हुई. उसके बाद पंडाल बनाकर हर साल दुर्गापूजा मनायी जाती रही. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कारगिल युद्ध, आदर्श ग्राम, रंगीन छाते के पंडाल, ढाक व ढोल, मिसाइलमेन पूर्व राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम की स्मृति से जुड़े पंडालों को बनाकर सुर्खियां बटोरते रहे. इस बार पूजा व्यवस्था की तैयारी में समिति के संरक्षक दीपनारायण साह, अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, सचिव अशोक राउत, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, उज्ज्वल दास, सन्नी, विक्की, निक्की, तपेश आदि लगे हुए हैं. सचिव उअशोक राउत ने बताया कि मूर्तिकार के रूप में माणिक पाल, पंडाल निर्माण का काम शिबू चक्रवर्ती, लाइट डेकोरेशन का काम शिवम डेकोरेटर्स द्वारा किया जा रहा है. समिति ने 3.5 लाख रुपये का बजट रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement