जामा : मका-देवघर पथ पर घोड़ीबाद स्थित सैनिक होटल के समीप एक टूरिस्ट बस का पिछला चारों पहिया उस वक्त खुलकर दूर जा गिरा, जब बस दुमका की ओर आ रही थी. जिस वक्त हादसा हुआ,
बस की गति नियंत्रित थी. ऐसे में बस की बॉडी सड़क पर रगड़ खाते हुए बीच में खड़ी हो गयी और बड़ा हादसा टल गया. डब्ल्यूबी 57-2769 नंबर की यह बस गया में तर्पण मेला से पश्चिम बंगाल के राणाहाट वापस जा रही थी. बस में 58 यात्री सवार थे. सवार कार्तिक भल्ला ने बताया कि किसी को चोट नहीं लगी, लेकिन हादसे से बस सवार यात्री में अफरा-तफरी मच गयी. आधे घंटे तक सड़क जाम भी रहा. थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने क्रेन मंगवाकर बस को बीच सड़क से हटवाया और वाहनों का परिचालन शुरु कराया.