दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर केंद्र सहित 25 महाविद्यालयों में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर वोट डाले गये. सभी कॉलेजों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गयी. कुछ केंद्रों में आधे से एक घंटे देर से भी मतदान प्रारंभ हुए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ मनोज कुमार […]
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर केंद्र सहित 25 महाविद्यालयों में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर वोट डाले गये. सभी कॉलेजों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गयी. कुछ केंद्रों में आधे से एक घंटे देर से भी मतदान प्रारंभ हुए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि लगभग 31.1 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने की उन्हें जानकारी मिली है.
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं है. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों, पुलिस-प्रशासन तथा छात्र-छात्राओं के प्रति आभार जताया है.
दो छात्र संगठन के कार्यकर्ता भिड़े : एसपी कॉलेज दुमका में बोगस वोटिंग कराने के आरोप पर दो छात्र संगठन
छात्रसंघ चुनाव में…
के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. एक छात्र को बोगस वोट डालने के आरोप लगाते हुए कुछ छात्रों ने मतदान केंद्र के बाहर घेर लिया. जब तक पुलिस कुछ समझ या कर पाती, उग्र छात्र उसे पीटते-पीटते बाहर ले गये. पुलिस बाद में उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गयी. देर शाम उस छात्र को पुलिस ने छोड़ दिया.
एसकेएमयू. शांतिपूर्ण हुआ वोटिंग
बीएसके कॉलेज बरहरवा में सर्वाधिक 53.7% वोट
एएन कॉलेज, दुमका में सबसे कम 7% पड़े वोट
कुछ केंद्रों पर एक घंटे विलंब से शुरू हुआ वोटिंग
दुमका में वोटिंग के लिए कतारबद्ध छात्राएं.