28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रसंघ चुनाव. छात्र समन्वय समिति ने दुमका में किया सड़क जाम, दी धमकी

एसपी कॉलेज के सामने आगजनी कर सड़क जाम करते छात्र. जामताड़ा कॉलेज, एमजी कॉलेज रानीश्वर एवं नाला कॉलेज में नामांकन में पक्षपात का आरोप छात्रों ने वीसी-डीएसडब्ल्यू का फूंका पुतला दुमका : एसकेएम विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों एवं स्नातकोत्तर केंद्र में छात्र संघ चुनाव का नामांकन हो जाने के बाद छात्र समन्वय समिति ने चुनाव […]

एसपी कॉलेज के सामने आगजनी कर सड़क जाम करते छात्र.

जामताड़ा कॉलेज, एमजी कॉलेज रानीश्वर एवं नाला कॉलेज में नामांकन में पक्षपात का आरोप
छात्रों ने वीसी-डीएसडब्ल्यू का फूंका पुतला
दुमका : एसकेएम विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों एवं स्नातकोत्तर केंद्र में छात्र संघ चुनाव का नामांकन हो जाने के बाद छात्र समन्वय समिति ने चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने की मांग तेज कर दी है. छात्र समन्वय समिति ने तीन कॉलेजों क्रमश: जामताड़ा कॉलेज, एमजी कॉलेज रानीश्वर एवं नाला कॉलेज में नामांकन के दौरान महाविद्यालय प्रबंधन पर पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाया है. बीते शाम दिग्घी में देर रात तक धरना देने के बाद सुबह छात्र एसपी कॉलेज के सामने सड़क पर बैठ गये और दुमका-पाकुड़ मार्ग को जाम कर दिया. पांच घंटे के जाम के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर की पहल पर डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा वहां पहुंचे और उग्र छात्रों को मनाने की कोशिश की, पर वे अपनी मांग पर अड़े रहे. डॉ झा ने वीसी से भी बात की,
पर कोई समाधान नहीं निकला. अंत में वीसी और डीएसडब्ल्यू का पुतला दहन करने के बाद छात्रों ने शुक्रवार को दिग्घी कैंपस में ताला जड़ने, विवि स्तर पर छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन नहीं होने देने तथा संवीक्षा कार्य भी ठप करा देने का ऐलान कर दिया और वाहनों का परिचालन शुरु करा दिया. आंदोलन का नेतृत्व समिति अध्यक्ष श्यामदेव हेम्ब्रम एवं सचिव सत्यम मेहरा कर रहे थे. श्री हेम्ब्रम ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस चुनाव में अनियमतिता कर रहा है एवं पार्टी विशेष के पक्ष में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अगर चुनाव रद्द नहीं करता है तो छात्र आंदोलन तेज कर विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित कॉलेजों में भी तालाबंदी करेंगे.
रद्द नहीं हुआ चुनाव…
तीनों कॉलेजों से होगा शो-कॉज
डीएसडब्लू डॉ विनोद कुमार झा ने छात्रों से शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. कहा कि कुलपति मुख्यालय से बाहर है, इसलिए कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. उन्होंने कुलपति से मोबाइल पर बात कर यह भी आश्वासन दिया कि तीनों कॉलेज क्रमश: जामताड़ा, नाला एवं रानीश्वर के प्राचार्यों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर आगे छात्रहित में कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें