28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे अनुसचिवीय कर्मचारी

दुमका : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) के दुमका जिला शाखा के बैनर तले उपराजधानी दुमका में तमाम अनुसचिवीय कर्मचारी 14 वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे. 18 सूत्री मांगों को लेकर इन कर्मचारियों ने कुंदन कुमार झा, प्रणीत कुमार व दीपक कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर कोषागार […]

दुमका : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) के दुमका जिला शाखा के बैनर तले उपराजधानी दुमका में तमाम अनुसचिवीय कर्मचारी 14 वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे.

18 सूत्री मांगों को लेकर इन कर्मचारियों ने कुंदन कुमार झा, प्रणीत कुमार व दीपक कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर कोषागार कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, बंदोबस्त कार्यालय व उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया व समाहरणालय प्रांगण में सभा की. कर्मचारी नेताओं ने सरकार से मांग की कि उनकी मांगों को लेकर सरकार सकारात्मक पहल करे और मांगों की पूर्ति कर समस्याओं का निदान कराये.

मांगे नहीं मानी गयी, तो बाध्य होकर अनुसचिवीय कर्मचारी विभिन्न संघ-महासंघ का समर्थन लेकर पूरे झारखंड में हड़ताल करवाने की मुहिम चलायेंगे.

हड़ताली कर्मचारियों की इस सभा में शिवशंकर झा, असिया देवी, मो अलाउद्दीन, राजेंद्र प्रसाद सिंह,अरुण शर्मा, लक्ष्मीकांत मंडल, अनिल चंद्र तिवारी, अजीत बास्की, युगल किशोर मंडल, भीम प्रसाद यादव, प्रदीप दास, शशि बिंदु साह, श्रीकांत मंडल, श्रीकांत दास, राजीव कुमार झा, पार्थ कुमार मंडल, अभिषेक कुमार शुक्ला, धनंजय सेन, राजेश चंद्र अंबष्ठ, सुजीत पंजियारा, कृष्ण कुमार रोशन, विश्वजीत दत्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें