तीन अन्य साथियों की तलाश, पांच वाहन बरामद
Advertisement
बाइक चोर गिरोह का मास्टर माइंड पकड़ाया
तीन अन्य साथियों की तलाश, पांच वाहन बरामद गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया खिजुरिया का सिकंदर अंसारी दुमका : दुमका पुलिस के लिए बाइक की चोरी सिरदर्द बनी हुई है. एक के बाद एक मोटरसाइकिलें चोरी हो रही है. हालांकि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खिजुरिया के सिकंदर अंसारी को गिरफ्तार […]
गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया खिजुरिया का सिकंदर अंसारी
दुमका : दुमका पुलिस के लिए बाइक की चोरी सिरदर्द बनी हुई है. एक के बाद एक मोटरसाइकिलें चोरी हो रही है. हालांकि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खिजुरिया के सिकंदर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके घर से चोरी की एक डिस्कवर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, वहीं उसकी निशानदेही चार अन्य दो पहिया वाहनों के भी जब्त किया गया है. जामा थाना क्षेत्र के छैलापाथर के खालिद अंसारी के घर से नगर थाना कांड संख्या 200/16 में चोरी की गयी ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद की गयी,
तो नगर थाना कांड संख्या 203/16 के तहत चोरी की गयी पल्सर मोटरसाइकिल को जामा थाना क्षेत्र के नोनी हथवारी से बरामद किया है. वहीं एक स्कूटी को कुरुवा के आगे गड्ढे तथा एक बाइक रेलवे लाइन के पास छिपाकर रखी गयी थी. इन दोनों वाहनों को पूर्व में बरामद किया गया था. सिकंदर ने मोटरसाइकिल चोरी में छैलापाथर के खालिद अंसारी, अलकामा अंसारी एवं चिताही टोला के हूदा अंसारी की संलिप्तता भी स्वीकार की है.
तेज बाइक चलाने वालों की खैर नहीं
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शहर के भीड़-भाड़ और बाजार क्षेत्र में अत्यधिक गति से बाइक चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साइलेंसर खोलकर बाइक चलाने वालों पर भी नजर रख कार्रवाई होगी. उन्होंने नगर के पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी को ऐसे दुपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. वहीं आउटडोर स्टेडियम सहित अन्य स्थानों पर नशाखोरी पर भी नजर रखने व कार्रवाई करने का आदेश उन्होंने दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement