बासुकिनाथ : झारखंड विकास मोर्चा प्रखंड स्तरीय बैठक गुरुवार को डाक बंगला जरमुंडी में प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम मुमरू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें देवघर के उपमहापौर सह केंद्रीय समिति सदस्य संजयानंद झा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बदलाव चाहती है. मौके पर संगठन की मजबूती व बूथ कमेटी बनाने पर जोर दिया गया. पार्टी का धन संग्रह व जन संग्रह अभियान को सफल बनाने के लिए एक दूसरे से सहयोग की अपील की. उपमहापौर संजयानंद झा ने कहा कि राज्य का कल्याण झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से ही संभव है. जनता भ्रष्टाचार व महंगाई से त्रस्त हो चुकी है.
जनता ने झाविमो को चुनने का मन बना लिया है. पंचायतों की समस्या के निदान के लिए पंचायत अध्यक्ष गांव-गांव लोगों से संपर्क करें. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के संदेश को पंचायत के अध्यक्ष घर-घर तक पहुंचाये. मौके पर उपाध्यक्ष सनाथ राव, मीडिया प्रभारी सुबोध मिश्र, जय प्रकाश यादव, लाल बहादुर मिश्र, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पत्रलेख, विनोद शर्मा, तुलसी मंडल, शिवनंदन मंडल, सुरेश प्रसाद मंडल, विजेंद्र यादव, पतित पावन पंडित आदि उपस्थित थे.