हंसडीहा : हंसडीहा-बौंसी मुख्य मार्ग पर महादेवगढ़ के समीप भैंसों से भरे एक ट्रक को पुलिस ने गश्ती के दौरान जब्त किया. ट्रक नंबर बीआर 09आर 8418 में 37 भैंस लदे हुए थे. इन्हें क्रूरतापूर्वक ट्रक में ले जाया जा रहा था. मवेशियों को ले जाने वाले चारो पशु तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
थाना प्रभारी मोहन पांडेय ने बताया कि मामले में पशु तस्कर महेंद्र कुमार ग्राम चकियादो थाना उदामनपुर जिला बेगुसराय, विजेंद्र कुमार ग्राम जगदीशपुर थाना भगवानपुर जिला बेगुसराय, कैलाश यादव ग्राम अमिरता थाना सोनवरसा जिला सहरसा एवं धनश्याम कुमार यादव ग्राम महादेवमठ थाना सलुखुआ जिला सहरसा के खिलाफ भादवि की दफा 414 व 34 तथा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जब्त किये गये इन सभी पशुओं को जिम्मेनामे पर दे दिया गया है.