दुमका- दहेज के लोभियों ने अन्नू देवी( 22 वर्ष) और उसकी डेढ़ साल की बेटी काजल को जिंदा जला दिया. घटना जरमुण्डी थाना क्षेत्र के झकिया गांव की है. इस दर्दनाक घटना में बच्ची (काजल) की मौत हो गई है, जबकि उसकी मां लगभग 90प्रतिशत जल चुकी है.
घटना की जानकारी देते हुए एसपी निर्मल कुमार ने बताया कि अन्नू देवी की शादी ढ़ाई वर्ष पूर्व गुंजन मसाज नामक युवक से हुई थी. अन्नू जब बिते रात सोई थी तो उसका पति, सास और ससुर ने उसके ऊपर किरोसीन तेल छिड़कर आग लगा दिया. जिससे बुरी तरह से जल गयी. उसके साथ सोई डेढ़ वर्ष की बेटी काजल की मौत घटना स्थल पर हो गई. शादी के बाद से ही अन्नू को उसका पति गुंजन मसाज और उसके सास, ससुर दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट करते रहते थे.
घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन पीड़िता का पति अब भी फरार है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बुरी तरह से जली अन्नू कुमारी को सदर अस्पताल दुमका लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे बोकरो रेफर कर दिया.