– आनंद जायसवाल –
विद्यालय भवन पर ठेकेदारों का कब्जा
देर से खुलते और समय से पहले बंद हो जाते हैं स्कूल
दुमका : शिकारीपाड़ा प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में कुछ को छोड़ अधिकांश सरकारी विद्यालय देर से खुलते हैं और निर्धारित अवधि तक संचालित होने से पहले ही बंद हो जाते हैं. मंगलवार को इस प्रखंड के दर्जन भर स्कूल 12 बजे तक बंद देखे गये. कुछ विद्यालय जो देर से खुले भी, तो दो बजे तक बंद हो गये. सड़क के किनारे भी कई विद्यालय बंद देखने को मिले. बीइइओ लंबोदर महतो ने मामले में कहा कि वे संबंधित स्कूलों के शिक्षक पर कार्रवाई करेंगे.