200 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
Advertisement
दुमका में मेडिकल कॉलेज का निर्माण इसी महीने होगा शुरू
200 करोड़ की लागत से होगा निर्माण राज्य में बहाल होंगे दस हजार स्वास्थ्यकर्मी दुमका : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि दुमका में इसी महीने मेडिकल कॉलेज का नर्मिाण कार्य आरंभ हो जायेगा. 500 बेड वाले इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तकरीबन 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसे दो साल के […]
राज्य में बहाल होंगे दस हजार स्वास्थ्यकर्मी
दुमका : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि दुमका में इसी महीने मेडिकल कॉलेज का नर्मिाण कार्य आरंभ हो जायेगा. 500 बेड वाले इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तकरीबन 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसे दो साल के अंदर तैयार करा लिया जायेगा. जल्द ही इसका शिलान्यास होगा. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में श्री चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य में पूर्ववर्ती सरकारों ने 96 अस्पताल भवनों का निर्माण कराया था, जो आज भी बंद व उपेक्षित हैं. दुमका के 18 बेड वाले मातृ शिशु अस्पताल सहित राज्य के ऐसे 96 स्वास्थ्य केंद्रों की दशा बदलेगी. कैबिनेट में इसके लिए नर्णिय लिया जायेगा. वहां के लिए पद सृजित किये जायेंगे. संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. छह माह में पूरे राज्य में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था और दुरुस्त हो जायेगी.
प्रसूता को पांच किलो घी भी देने पर हो रहा विचार
स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे बुढ़े-बुजुर्ग की देखभाल के लिए भी नर्स की सेवा और उनका भोजन-पानी भी विभाग उपलब्ध करायेगा, जिनके बेटे-बेटी दूर रहते हैं. शुल्क लेकर सेवा प्रदान करने की यह योजना जल्द ही प्रारंभ होगी. उन्होंने बताया कि राजस्थान की तरह संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रसूता को पांच किलो शुद्ध घी देने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है. राजस्थान में यह प्रयोग काफी सफल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement