दुमका : भवन निर्माण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं सहकारिता विभाग के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी शनिवार की शाम दुमका पहुंचे. वे गणतंत्र दिवस पर रविवार को दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और परेड गारद की सलामी लेंगे.
शनिवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उन्होंने राजभवन में संताल परगना के विभिन्न जिलों से पहुंचे स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया. बाद में वे इंडोर स्टेडियम भी गये और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया.