दुमका कोर्ट : बंगाल पुलिस ने रानीश्वर थाना कांड संख्या 19/12 में वारंट पर मोहम्मद बाजार के हरिणसिंहा से कार्तिक किस्कू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उसे दुमका एसीजेएम के न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. 10 फरवरी 2012 को रानीश्वर थाना पुलिस ने बड़जोल से पिस्तौल एवं गोली के साथ विरभूम हरिणसिहा के बाबू ऊर्फ रविदास मुरमू तथा जगन्नाथ हांसदा को गिरफ्तार किया था.
जबकि दो युवक भाग निकले थे. बड़जोल में ड्राम का खेल था, वहां मारपीट होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस को देखकर चार युवक भागने लगे, जिसे देख कर पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया था. उन दोनों के पास से पुलिस ने पिस्तौल और गोली भी बरामद की थी. दोनों युवकों ने अपने साथी का नाम कार्तिक किस्कू और नंदा मरांडी बताया था. न्यायालय से कार्तिक किस्कू के गिरफ्तारी का वारंट निकाला गया था. इसके बाद वारंट पर बंगाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर दुमका न्यायालय पहुंची.